/ / अंडे की भुर्जी खाने वाले हो जाओ सावधान! हो सकता है जान को खतरा

अंडे की भुर्जी खाने वाले हो जाओ सावधान! हो सकता है जान को खतरा

अक्सर आप अंडे से बनी हुई कई डिशेज बड़े चाव से खाते होंगे. लेकिन इन्हे खाते समय आपको सावधानी बरतने की भी जरूरत होती है. क्योंकि अगर अंडे की भुर्जी आपके श्वासनली में फंस गई तो आपकी दम घुटने से मौत हो सकती है. शायद आपको इस बात पर यकीन नहीं होगा. लेकिन इस तरह का मामला इंग्लैंड में सामने आया है.

अंडे की भुर्जी खाने से मौत

दरअसल, इंग्लैंड में 86 वर्षीय रोमा बारकर चेस्ट में इन्फेक्शन के चलते हॉस्पिटल में दाखिल हुई थी. उनका ट्रीटमेंट चल रहा था. हॉस्पिटल के सीनियर ऑफिशियल ने बताया कि लंच के वक्त अंडे की भुर्जी खा रही थी. तभी उन्हें खांसी उठना शुरू हो गई और उनकी सांसें टूटने लगीं. डॉक्टर ने उन्हें उल्टा करके जमकर थपथपाया और मास्क लगाकर फंसे हुए डाइट को निकालने की कोशिश भी की. लेकिन वह दम तोड़ चुकी थीं.

क्या करें जब ऐसा कोई हादसा किसी के साथ हो जाए

सबसे पहले व्यक्ति जो स्ट्रगल कर रहा है,उसे कफ निकालने और ब्लॉकेज क्लियर करने की कोशिश के लिए प्रेरित करें. व्यक्ति से कहें जो भी मुंह के अंदर है, उसे थूक दें. व्यक्ति की पीठ पर जोर से थपकियां दें. तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें.