संता का बेटा एकदम जिन्दा आदमी जैसी तस्वीर बनाता था,
स्कूल के मास्टर- भाईसाहब,
आपका बेटा बड़ा शरारती है,
कल फर्श पे 500 का नोट बना दिया,
उसे उठाने के चक्कर में मेरे नाख़ून ही टूट गए।
संता- मास्टर जी मैं खुद अस्पताल में हूँ,
साले ने बिजली के सॉकेट पे करीना की फोटो बना दी,
सारे होंठ जल गए
💋😂😂😜😂😂😜😂😘
एक बार संता दारू पी के घर लौटा ,,
फिर पापा से बचने के लिए चुपचाप Laptop खोल कर पढ़ने लगा ,,
पापा – आज फिर पी के आया है ,,
संता – नहीं ,,
पापा – तो कमीने , सूटकेस खोल के क्या पढ़ रहा है
💋😂😂😜😂😂😜😂😘
संता की गर्लफ्रेंड उसे किस कर रही थी,
संता – शादी से पहले कुछ मत करो जानू,
भगवान नाराज हो जायेंगे,
लड़की – कैसे?
संता – तुमको पता है कि भगवान को गुस्सा कब आता है?
लड़की – कब?
संता –जब लड़की शादी से पहले प्रेग्नेंट हो जाये,
और उसकी माँ बोले – “हे भगवान ये तूने क्या किया