संता परिवार के साथ कार में जा रहा था,
ट्रैफिक पुलिस – वाह आप तो सीट बेल्ट पहन कर गाड़ी चला रहे हैं ,
आपको मिलता है 500 rs का इनाम,
अब आप इन पैसों का क्या करेंगे ,
संता -जी मैं ड्राइविंग लाइसेंस बनवाऊँगा,
इंस्पेक्टर बेहोश होते होते बचा ,
संता की माँ – इसकी बातों पे ध्यान मत दो ये शराब पीकर ,
कुछ भी बकता रहता है ,
इंस्पेक्टर की हालत ख़राब ,
संता का बाप – मुझे पता था ,
चोरी की गाड़ी में ज्यादा दूर नहीं जा पाएंगे ,
इंस्पेक्टर बेहोश
🙂 🙂 🙂 🙂 🙂 🙂 🙂 🙂 🙂 🙂 🙂 🙂 🙂 🙂
एक दिन संता की बीवी मजाक में बोली ,
बीवी – आप कितने भोले हो जी ,
संता – कैसे ?
बीवी – आपको तो कोई भी आदमी ,
बेवकूफ बना देता है ,
संता – शुरुआत तो तेरे बाप ने की थी
🙂 🙂 🙂 🙂 🙂 🙂 🙂 🙂 🙂 🙂 🙂 🙂 🙂 🙂
बीवी – सुनो जी ,
जब हमारी नयी नयी शादी हुई थी ,
तो जब मैं खाना बना कर लाती थी ,
तो तुम खुद कम खाते थे , मुझे ज्यादा खिलाते थे ,
संता -तो ?
बीवी – तो अब ऐसा क्यों नहीं करते ?
संता – क्यूंकि अब तुम अच्छा खाना बनाना सीख गयी हो ,,
बीवी बेहोश