संता ड्राइवर बन गया,
जज – बस खाई में कैसे गिरी,
सारी सवारी मर गयी ?
संता – साहब , मुझे नहीं पता ,
जज – क्या ? पर गाड़ी तो तुम चला रहे थे ,
संता – हाँ , पर उस दिन कंडक्टर नहीं आया था ,
तो मैं टिकट बनाने पीछे चला गया ,
जज बेहोश
🙂 🙂 🙂 🙂 🙂 🙂 🙂 🙂 🙂 🙂 🙂 🙂 🙂 🙂
संता को बुरी तरह दस्त हो गए,
Doctor- निम्बू का इस्तेमाल करो,
संता – ठीक है,
2 दिन बाद,
Doctor- अब दस्त कैसे हैं?
संता का खतरनाक जवाब, बोला-
निम्बू हटाते ही फिर शुरू हो जाते हैं
🙂 🙂 🙂 🙂 🙂 🙂 🙂 🙂 🙂 🙂 🙂 🙂 🙂 🙂
संता अपनी बीवी को English सीखा रहा था,
दोपहर को बीवी संता के पास आई , बोली –
Dinner कर लो जी ,
संता – अरे गवांर औरत ,
Dinner रात के खाने को बोलते हैं,
दोपहर के खाने को लंच बोलते हैं ,
बीवी – गवांर तू ,तेरा खानदान ,
ये रात का ही बचा हुआ खाना है 🙂 🙂
संता बेहोश