IPL 2021: KKR के खिलाफ मुकाबले के लिए उपलब्ध रहेंगे क्विंटन डी कॉक – जहीर खान

IPL 2021- KKR के खिलाफ मुकाबले के लिए उपलब्ध रहेंगे क्विंटन डी कॉक – जहीर खान: मंगलवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ होने वाले मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) के लिए क्विंटन डी कॉक उपलब्ध रहेंगे. मुंबई इंडियंस के डायरेक्टर ऑफ ऑपरेशंस जहीर खान ने कहा है कि टीम के नियमित सलामी बल्लेबाज क्विंटन, जिन्होंने पहले मुकाबला नहीं खेला था, वो अब वापसी करेंगे.

खान ने कहा कि साउथ अफ्रीकी कप्तान ने अपने पृथकवास की अवधि पूरी कर ली है और उन्होंने कल नेट पर ट्रेनिंग भी की थी.

जहीर ने कहा, “क्विंटन क्वॉरंटाइन से बाहर आ गए हैं. कल उन्होंने अभ्यास सत्र में भी हिस्सा लिया था. वो इस सीजन में खेलने के लिए बेकरार हैं. तो हां, वो कल के मैच के लिए उपलब्ध हैं.”

आपको बता दें कि इसके अलावा मुंबई इंडियंस ने जहीर खान के हवाले से ट्वीट कर लिखा, “एक टीम के तौर पर, हम हर खिलाड़ी को खुद को व्यक्त करने की आजादी देते हैं. हम आपस में एक हेल्दी डिसकशंस करते हैं कि किस तरह वे खुद का विकास कर सकते हैं और अपने गेम को बेहतर बना सकते हैं.”

आपको बता दें कि मुबंई इंडियंस (MI) ने आईपीएल सीजन 14 का अपना पहला मुकाबला विराट कोहली की टोली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ खेला था. उस मैच में रोहित की पलटन को शिकस्त झेलनी पड़ी थी.

आखिरी गेंद तक गए इस रोमांचक मैच में विराट सेना ने मुंबई को दो विकेट से हराया था. इस मैच के प्लेयर ऑफ द मैच हर्षल पटेल बने थे. उन्होंने आरसीबी के लिए पांच अहम विकेट चटकाए थे.

हर्षल ने ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, कायरन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या और मार्को जानसेन को आउट किया था. वहीं, मुंबई के लिए सबसे ज्यादा रन सलामी बल्लेबाज क्रिस लिन ने बनाए थे. लिन ने 35 गेंदों में 49 रन बनाए थे.

मुंबई इंडियंस को अब अपना अगला मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 13 अप्रैल को खेलना है. केकेआर अपना पहला मुकाबला हैदराबाद से जीत कर आ रही है और मुंबई ने पहला मैच गंवा दिया था. केकेआर अपनी जीत की लय बरकरार रखेगी और मंबई अपनी पहली जीत के लिए विरोधी टीम को पस्त करने की पूरी कोशिश करेगी.

मुंबई इंडियंस का स्क्वॉड  Rohit Sharma (C), Quinton de Kock, Suryakumar Yadav, Ishan Kishan, Hardik Pandya, Krunal Pandya, Jasprit Bumrah, Trent Boult, Rahul Chahar, Aditya Tare, Anukul Roy, Anmolpreet Singh, Chris Lynn, Dhawal Kulkarni, Jayant Yadav, Kieron Pollard, Mohsin Khan, Saurabh Tiwary, Adam Milne, Nathan Coulter-Nile, Piyush Chawla, Jimmy Neesham, Yudhvir Charak, Marco Jansen, Arjun Tendulkar