KKR vs SRH मुकाबला आज: वॉर्नर-मॉर्गन में होगी जोरदार भिड़ंत, जानें किसका पलड़ा है भारी

KKR vs SRH मुकाबला आज: वॉर्नर-मॉर्गन में होगी जोरदार भिड़ंत, जानें किसका पलड़ा है भारी- आईपीएल (Ipl 2021) में आज दो विदेशी टीम के कप्तानों के बीच मुकाबला है। एक तरफ जहां इंग्लैंड के ओएन मॉर्गन हैं तो वहीं, दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर। आज का ये महामुकाबला चेन्नई के चेपक स्टेडियम में खेला जाएगा। पिछले सीजन कोलकाता (Kolkata Knight Riders) और हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के बीच खेले गए दोनों मैच में हैदराबाद को हार का सामना करना पड़ा था। आज के मुकाबले में वॉर्नर की सेना इसी हार का बदला लेने चेन्नई की धरती पर उतरेगी।

हैदराबाद की बल्लेबाजी है कमाल

सनराइजर्स हैदराबाद की बल्लेबाजी लाइनअप कमाल की है। टीम के पास डेविड वॉर्नर (David warner),केन विलियम्सन, जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, मनीष पांडे, केदार जाधव और ऋद्धिमान साहा जैसै अनुभवी बल्लेबाज हैं तो वहीं, टीम के पास अब्दुल समद, रियान पराग और अभिषेक शर्मा जैसे युवा बल्लेबाज भी हैं। ये किसी भी गेंदबाजी लाइनअप के खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाजी कर सकते हैं। वॉर्नर ने तो आईपीए के 6 सीजन में 500 से ज्यादा के स्कोर बनाए हैं।

गेंदबाजी भी है शानदार

हैदराबाद की टीम हमेशा से अपनी गेंदबाजी के लिए जानी जाती रही है। भुवनेश्वर कुमार के फिट होने से टीम को राहत मिली है। पिछले सीजन में वे चोट की वजह से 4 मैच ही खेल पाए थे। टीम के पास यॉर्कर स्पेशलिस्ट टी नटराजन और संदीप शर्मा जैसे गेंदबाज भी मौजूद हैं। राशिद खान के अलावा जाधव और अभिषेक टीम के लिए उपयोगी स्पिन गेंदबाजी कर सकते हैं।

कोलकाता भी है मजबूत

दूसरी ओर कोलकाता की टीम 13वें सीजन के मुकाबले इस सीजन में काफी अच्छी नजर आ रही है। टीम ने इस साल ऑक्शन में सूझबूझ वाले फैसले लिए। राजस्थान ने जितना पैसा खर्च कर क्रिस मॉरिस को जोड़ा, उससे करीब आधी रकम में KKR ने 8 शानदार खिलाड़ी खरीद लिए। इनमें शाकिब अल हसन और बेन कटिंग जैसे ऑलराउंडर, करुण नायर जैसा बैट्समैन और हरभजन सिंह जैसा अनुभवी स्पिनर शामिल है। टीम को रसेल, कार्तिक और कप्तान मोर्गन से भी काफी उम्मीदें होगी।