IPL 2021: इस वजह से रैना को लेकर एक दूसरे से भिड़े गंभीर और पार्थिव पटेल

IPL 2021: इस वजह से रैना को लेकर एक दूसरे से भिड़े गंभीर और पार्थिव पटेल- IPL 2021 के दूसरे मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स को हरा दिया। चेन्नई के लिए सुरेश रैना वापसी कर रहे थे। वो पिछले सीजन एक भी मैच नहीं खेल पाए थे। मैच के दौरान कमेंट्री करते हुए भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने चेन्नई सुपर किंग्स के बैटिंग ऑर्डर को लेकर सवाल उठाए।

धोनी ने रैना को मैच में नंबर 4 पर उतारा

धोनी ने रैना को मैच में नंबर 4 पर उतारा था। गंभीर को ये फैसला समझ में नहीं आया। उन्होंने कमेंट्री के दौरान कहा, ‘आप जानते हैं कि चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सुरेश रैना कितने साल से नंबर 3 पर बल्लेबाजी कर रहे हैं, फिर भी उनको बल्लेबाजी के लिए नंबर तीन की नंबर 4 पर उतारा गया। रैना की जगह नंबर 3 पर मोईन अली को भेजने के पीछे क्या सोच है वो तो धोनी ही बता पाएंगे।’

पार्थिव पटेल का जवाब

इस बात पर पार्थिव पटेल ने जवाब दिया। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि सुरेश रैना काफी समय से नहीं खेले हैं. वहीं, मोईन अली भारत के खिलाफ हाल ही में टी-20 और वनडे सीरीज खेलकर आ रहे हैं, इसलिए मोईन अली को सुरेश रैना से पहले नंबर तीन पर भेजने के पीछे धोनी की ये सोच रही होगी।’

गंभीर ने पार्थिव के बयान पर पलटवार किया

गौतम गंभीर और पार्थिव पटेल के बीच ये बहस यहीं खत्म नहीं हुई। इसके बाद गौतम गंभीर ने पार्थिव के बयान पर पलटवार करते हुए कहा, ‘लेकिन फिर भी आपको दूसरा विकेट जल्दी गिरते ही सुरेश रैना को भेजना ही पड़ा। इसके बाद आकाश चोपड़ा ने दोनों के बीच इस बहस को शांत कराया।’

मैच में रैना ने शानदार अर्धशतक जड़ा था। इसके बावजूद भी टीम जीत नहीं पाई। वहीं, धोनी मैच में नंबर सात पर खेलने आए। इसको लेकर भी उनकी जमकर आलोचना हुई। धोनी अपना खाता भी नहीं खोल पाए। वो 2015 के बाद पहली बार बिना खाता खोले आउट हुए। चेन्नई का कोई भी गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया और चेन्नई सीजन का पहला मैच हार गई।