संता बंता होटल में बैठ कर खाना खा रहे थे,
अचानक एक सुन्दर लड़की
खाना खाने आई,
लड़की उनके सामने वाली टेबल पे बैठ गयी,
संता- ओ बंता देख वो लड़की मुझे देख
के मुस्कुरा रही है,
बंता – भाई ये तो कुछ भी नहीं,
जब मैंने तुम्हें पहली बार देखा था तो तीन दिन तक हँसा था
💋😂😂😜😂😂😜😂😘
संता – आज कल मेरा दिमाग बहुत तेज
चल रहा है,
बंता- कैसे पाजी?
संता – मैंने अब सर्दी में एसी लगवा लिया है,
बंता – अबे इतनी सर्दी मे एसी?
संता – भाई मैंने एसी उल्टा लगवाया है,
वो गर्म हवा अंदर देगा, ठंडी हवा बाहर
💋😂😂😜😂😂😜😂😘
संता की बीवी – सुनिए जी,
रात नींद में आप मुझे गालियाँ दे रहे थे,
संता – ओ नहीं सोणिये,
ये तुम्हारा वहम है,
बीवी – क्या वहम है?
संता- यही कि मैं नींद में था