संता खाना खाने एक ढाबे पे गया ,
वहाँ एक नेपाली खाना बना रहा था ,
संता – तुम अमेरिकन हो गया ?
नेपाली – जी नहीं , मैं नेपाली हूँ ,
संता – नहीं तुम अमेरिकन हो ,
नेपाली – नहीं नेपाली हूँ ,
संता – नहीं अमेरिकन हो ,
नेपाली – अच्छा बाबा ,
अमेरिकन हूँ ,
संता -पर लगते तो नेपाली जैसे हो
🙂 🙂 🙂 🙂 🙂 🙂 🙂 🙂 🙂 🙂 🙂 🙂 🙂 🙂
संता और उसकी बीवी प्रीतो कार से बाजार शॉपिंग करने जा रहे थे ,
अचानक गाड़ी ख़राब हो गयी ,
संता उतरकर गाड़ी ठीक करने लगा ,
उसकी बीवी गुस्से से लाल हो गयी , बोली –
तुमसे तो मेरी खुशी देखी ही नहीं जाती ,
अच्छा भला शॉपिंग करने जा रहे थे ,
मुझे लाल वाली लिपिस्टिक भी लेनी थी ,
तुम को पता नहीं किसने ड्राइविंग लाइसेंस दे दिया ,
बिलकुल भी ड्राइविंग नहीं आती ,
मुझे ब्लैक कलर की नाइटी भी लेनी थी ,
रस्ते में ही गाड़ी ख़राब करके बैठ गए
शर्म लिहाज तो है नहीं ,
मेरा तो नसीब ही फूट गया तुमसे शादी करके ,
इतने में बंता बाइक लेकर वहाँ से गुजरा ,
बंता (संता से)- भाई मैं कुछ मदद करूँ ,
संता -भाई साहब मेरी पत्नी से थोड़ी देर बात कर लो ,
ताकि गाड़ी ठीक कर लूँ
🙂 🙂 🙂 🙂 🙂 🙂 🙂 🙂 🙂 🙂 🙂 🙂 🙂 🙂
मजेदार जोक्स: संता की बीवी रोज प्रेस से शर्ट जला देती थी