/ / मजेदार जोक्स: संता के हाथ पैर पे पट्टी बंधी हुई थी

मजेदार जोक्स: संता के हाथ पैर पे पट्टी बंधी हुई थी

संता के हाथ पैर पे पट्टी बंधी हुई थी,

बंता- क्या हुआ भाई?

संता- मैंने बदमासी का काम शुरू कर दिया था,

बंता- तो?

संता- मैंने एक आदमी से कहा जो कुछ है,

बाहर निकाल दे,

उसने देसी कट्टा निकालकर मेरी कनपटी पे रख दिया

🙂 🙂 🙂 🙂 🙂 🙂 🙂 🙂 🙂 🙂 🙂 🙂 🙂 🙂

संता चोर बन गया,

संता- जो कुछ है चुपचाप बाहर
निकाल दे,

बंता- ऐसा मत करो गुरु,

मैं खाली हाथ लौटा तो बीवी कच्चा
चबा जाएगी,

संता- अबे साले तो मेरी बीवी कौन सा तल
के खायेगी

🙂 🙂 🙂 🙂 🙂 🙂 🙂 🙂 🙂 🙂 🙂 🙂 🙂 🙂

संता बंता छत पे सो रहे थे,

अचानक बारिश शुरू हो गयी,

संता घबराकर बोला- भाई जल्दी नीचे

चल लगता है आसमान में छेद हो गया है,

अचानक जोर से बिजली कड़की,

बंता ख़ुशी से उछलकर बोला- लेता रह भाई,

वो देख वैल्डिंग वाले भी आ गए

मजेदार जोक्स: संता की बीवी रोज प्रेस से शर्ट जला देती थी