/ / फेशियल हेयर को हटाने के लिए अपनाएं ये उपाय

फेशियल हेयर को हटाने के लिए अपनाएं ये उपाय

आजकल सभी को खूबसूरत चेहरा चाहिए। इसके लिए नए-नए तरीके अजमाते नजर आते हैं। खासतौर पर लड़कियां चेहरे का सजाने के लिए नए-नए तरीके अजमाती नजर आती है।

आजकल चेहरे पर बाल आने की परेशानी बहुत आम हो गई है। इनको रिमूव करने के लिए लड़कियों को सैलून में वैक्सिंग या थ्रैड का सहारा लेना पड़ता है। जो कि दर्दनायक होने के साथ-साथ काफी मंहगा भी पड़ता है। यदि वह वैक्सिंग घर पर करती हैं तो एलर्जी होने का खतरा बढ़ जाता है। चलिए आपको चेहरे के बाल हटाने के तरीके के बारे में बताते हैं….

आवश्यक सामग्री
दो टेबल स्पून बेसन
एक कैप्सूल चारकोल
तीन टेबलस्पून रोज वॉटर