SRH vs KKR in IPL 2021 Live: भारत में कैसे देखें सनराइजर्स हैदराबाद बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स की लाइव स्ट्रीमिंग- आईपीएल 2021 का लाइव प्रसारण इस बार 120 देशों में हो रहा है। भारत में आईपीएल 8 भाषाओं में दिखाया जा रहा है, इन्हें लगभग 24 स्टार नेटवर्क चैनलों द्वार लाइव टेलीकास्ट किया जा रहा है। अगर आप भारत में आईपीएल को लाइव स्ट्रीम देखना चाहते हैं तो आप इसका आनंद डिज्नी-हॉटस्टार पर ले सकते हैं। आज आईपीएल का सुपर संडे महा-मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाना है।
SRH बनाम KKR, IPL 2021 को कौन से टीवी चैनल पर देख सकते हैं?
SRH बनाम KKR का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा। इस भारतीय ब्रॉडकास्टर ने कई भाषाओं में और कई नेटवर्क चैनलों पर मैचों को प्रसारित करने की व्यवस्था की है। लाइव अपडेट के लिए आप insidesport.co से जुड़े रह सकते हैं।
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) आईपीएल 2021 की पूरी टीम: डेविड वार्नर (कप्तान), केन विलियमसन, जॉनी बेयरस्टो (WK), मनीष पांडे, श्रीवत्स गोस्वामी (WK), रिद्धिमान साहा (WK), केदार जाधव, प्रियम गर्ग, विजय शंकर, विजय शंकर अभिषेक शर्मा, अब्दुल समद, विराट सिंह, जेसन रॉय, जेसन होल्डर, मोहम्मद नबी, राशिद खान, शाहबाज नदीम, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, संदीप शर्मा, खलील अहमद, सिद्दार्थ कौल, बासिल थम्पी, जगदीश सुचित, मुजीब उर रहमान।
IPL 2021 के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की पूरी टीम: शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, करुण नायर, इयोन मोर्गन (कप्तान), नितीश राणा, गुरकीरत सिंह मान, टिम सेफर्ट, दिनेश कार्तिक, शेल्डन जैक्सन, आंद्रे रसेल, शाकिब अल हसन, बेन कटिंग, वेंकटेश अय्यर, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, सुनील नरेन, हरभजन सिंह, पवन नेगी, वैभव अरोड़ा, पैट कमिंस, लॉकी फर्ग्यूसन, प्रसिद्ध कृष्णा, संदीप वारियर, शिवम मावी, कमलेश नागरकोटी।
पिछले सीजन हैदराबाद और कोलकाता के बीच दो बार भिड़ंत हुई थी। दोनों मुकाबलों में कोलकाता को जीत मिली थी। इस बार हैदराबाद वॉर्नर की कप्तानी में उस हार का बदला लेना चाहेगा। वहीं, kkr भी 2021 सीजन की शुरुआत शानदार ढ़ंग से करना चाहेगी।