नारियल के पानी में एंटीऑक्सिडेंट्स और पोषक तत्व बहुत ही भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं। इसके अलावा इसमें विटामिन C, मैग्नीशियम, मैग्नीज, पोटैशियम, सोडियम और कैल्शियम भी बहुतायत मात्रा में पाया जाता है। यह शरीर को स्वस्थ रखने में बहुत मदद करते हैं और रोग प्रतिरोधक शक्ति को बढ़ाते हैं। गर्मियों में इसका सेवन सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है। नारियल का पानी शरीर में PH बनाएं रखता है। इसमें पाया जाने वाला एंटीऑक्सिडेंट्स शरीर में मौजूद फ्री रेडिकल्स को पूर्ण्तः खत्म करता है और कई बीमारियों से राहत मिलती है।
1. डायबिटीज से बचाए
शुगर लेवल बढ़ने का मुख्य कारण शरीर में इंसुलिन हार्मोन की कमी होती है। नारियल पानी में पाया जाने वाला एंटीऑक्सिडेंट्स इंसुलिन के स्राव में बहुत मदद करता है। इसलिए यह डायबिटीज के रोगी के लिए बहुत फायदेमंद है।
2. उच्च रक्तचाप करें कंट्रोल
हाई ब्लड प्रैशर को कंट्रोल करने में नारियल का पानी बहुत मददगार है। अगर आप हाई ब्लड प्रैशर से परेशान है तो एक कप नारियल पानी दिन में दो बार पीएं। इसके लिए डिब्बा बंद नारियल पानी न लें क्योंकि यह उतना फायदेमंद नहीं होता।
3. किडनी स्टोन निकालें
किडनी में पथरी होने पर डॉक्टर अधिक से अधिक तरल पदार्थों का सेवन करने की सलाह देते हैं। इसके लिए नारियल का पानी बेस्ट ऑप्शन है। यह पथरी को बाहर निकालने में काफी मदद करता है।
4. वजन करें कंट्रोल
मोटापे से परेशान लोग कई तरह की व्यायाम और डाइट चार्ट को अपनाते हैं। उनके लिए नारियल पानी अत्यधिक फायदेमंद होती है। इसे पीने से पेट पूरा दिन भरा-भरा रहता है और भूख कम लगती है।
यह भी पढ़ें: