/ / मजेदार जोक्स: संता का बेटा बड़ा उदास था

मजेदार जोक्स: संता का बेटा बड़ा उदास था

संता वेटर बन गया ,

कुछ स्कूल के लड़के रोज उसे परेशान करते थे ,

एक दिन लड़कों को अपनी गलती का एहसास हुआ ,

उन्होंने संता से कहा –

सॉरी हमने तुमको बहुत तंग किया है ,

ये लो 100 रुपये और हम वादा करते हैं कि

आज से तुम्हें परेशान नहीं करेंगे ,

संता – ठीक है भाइओ ,

मैं भी वादा करता रहता हूँ कि
आज के बाद तुम्हारी कॉफी में कभी नहीं थूकूँगा

🙂 🙂 🙂 🙂 🙂 🙂 🙂 🙂 🙂 🙂 🙂 🙂 🙂 🙂

संता का बेटा बड़ा उदास था ,

संता – क्या हुआ मुँह लटकाये क्यों बैठा है ?

बेटा – लगता है सामने वाले घर में जो लड़की है ,
उसे english नहीं आती ,

संता – क्यों ?

बेटा – मैंने कहा –

“Give me a Kiss”
कमीनी ने 2 थप्पड़ मार दिए

🙂 🙂 🙂 🙂 🙂 🙂 🙂 🙂 🙂 🙂 🙂 🙂 🙂 🙂

संता बंता ट्रेन(Train) में जा रहे थे ,

सामने वाली सीट पे पप्पू बैठ था ,

संता ने उसे परेशान करने की सोची ,

संता बंता से – इस ट्रेन की चेन खींचने पे क्या होगा ,

बंता – 500 रुपये जुर्माना देना पड़ेगा ,

संता -मेरे पास 300 है ,
तेरे पास कितना है ,

बंता -200 हैं ,ओके
संता ने चेन खींच दी ,

संता -अब देखो मेरा कमाल ,

पुलिस -चेन किसने खींची ,

बंता – इस पप्पू ने ,

पुलिस(पप्पू से) – तुमने चेन खींची ?

पप्पू – हाँ ,

इन दोनों संता बंता ने मिलकर मेरे 500 रूपये छीन लिए इसलिए चेन खींची ,
पुलिस ने दोनों से 500 रुपये छीन कर पप्पू को दे दिए ,

पप्पू rocks

मजेदार जोक्स: संता टीवी शॉप पर गया