/ / IPL 2021: टी20 में कोहली ने बतौर कप्तान पूरे किए 6 हजार रन

IPL 2021: टी20 में कोहली ने बतौर कप्तान पूरे किए 6 हजार रन

आईपीएल 2021 के पहले मैच में शुक्रवार को चेन्नई में मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने टी-20 क्रिकेट में बतौर कप्तान 6 हजार रन पूरे कर लिए। उन्होंने कुल 33 रन बनाये।

कोहली ने 168वीं पारी में 6 हजार रन कप्तान के तौर पर पूरे किए। इस मामले में दूसरे नंबर पर धोनी हैं। उन्होंने टी20 में बतौर कप्तान 5872 रन बनाए हैं।

बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग 2021 के पहले मैच में आरसीबी ने मुंबई इंडियंस को एक रोमांचक मुकाबले में हरा दिया। इस मैच में आरसीबी ने आखिर में 2 विकेट से जीत हासिल की।

यह भी पढ़ें:

IPL 2021: खतरनाक यॉर्कर से दो हिस्सों में टूटा बल्ला