/ / स्किन पर ग्लो पाने के लिए लगाए कद्दू का फेस पैक

स्किन पर ग्लो पाने के लिए लगाए कद्दू का फेस पैक

वैसे तो हम कद्दू को खाने के लिए इस्तेमाल करते है। लेकिन क्या आप जानते है कद्दू के फायदे के बारे में ? अगर नहीं जानते हैं तो हम आपको कद्दु के फायदे के बारे में बता रहे है। आपको बता दें कि कद्दु खाना सेहत के लिए बहुत लाभदायक होता है। इसमें विटामिन ए तथा विटामिन सी भरपूर मात्रा में पाया जाता है।

कद्दू को बहुत से ब्यूटी प्रॉटक्ट में प्रयोग किया जाता है। कद्दू स्किन तथा बालों के लिए भी बहुत लाभदायक है। आप कद्दू से बने फेस पैक से आप ग्लोइंग त्वचा पा सकते हैं।

ये हैं फैस पैक की सामग्री
कद्दू
एक चम्मच शहद
एक चम्मच दूध
एक चम्मच जोजोबा तेल

ऐसे करें प्रयोग
सर्वप्रथम कद्दू को मिक्सी में पीस लीजिए और इसमें शहद,दूध और जोजोबा तेल डालकर अच्छे से मिक्स कर लीजिए।
फेस को धोने के बाद इस पर ये फेस मास्क लगा कर 10 मिनट बाद गुनगुने पाना से धो लीजिए तथा इसके बाद मॉइस्चराइजर लगा लीजिए।
इस फेस पैक को आप सप्ताह में दो बार प्रयोग कर सकते हैं।