/ / मजेदार जोक्स: एक बार रात के 3 बजे संता को फ़ोन आया

मजेदार जोक्स: एक बार रात के 3 बजे संता को फ़ोन आया

एक बार रात के 3 बजे संता को फ़ोन आया ,

आदमी – यहाँ फातिमा महफूज़ रहतीं है क्या ??

संता – साले ,

रात के 3 बजे फातिमा मेरे पास होती ,

तो महफूज़ रहती क्या ?

🙂 🙂 🙂 🙂 🙂 🙂 🙂 🙂 🙂 🙂 🙂 🙂 🙂

संता – रात मैंने सपने में देखा कि

एक लड़का तुम्हें किस करने की कोशिश कर रहा था ,

जीतो – तो फिर ,

वो लड़का किस लेने में सफल हुआ ??

संता – नहीं

जीतो – तो फिर वो कोई और होगी मैं नहीं

🙂 🙂 🙂 🙂 🙂 🙂 🙂 🙂 🙂 🙂 🙂 🙂 🙂

एक बार संता और बंता घूमने जा रहे थे ,

रस्ते में चलते चलते रात हो गयी ,,

तो वो वहीँ टेंट लगा के सो गए ,

आधी रात को संता की आँख खुली तो वो ऊपर देखकर घबरा गया ,

जल्दी से बंता को उठाया ,,

संता – ऊपर देखो क्या दिखाई दे रहा है ?

बंता – वाह चॉदनी रात और खुला आसमान , तारे ही तारे
बहुत सुन्दर नजारा है ,

संता – साले नजारा सुन्दर नहीं, कोई हमारा टेंट खोल के ले गया है

यह भी पढ़ें-

मजेदार जोक्स: सांता एक बार अपनी wife के साथ जा रहा था..