IPL 2021-RCB anthem-RCB ने रिलीज किया अपना नया एंथम, फैंस से किया ये वादा: रॉयल चैलजर्स बैंगलोर ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ आईपीएल 2021 के पहले मुकाबले से पहले अपना नया एंथम सोशल मीडिया पर रिलीज किया है. इस वीडियो में दिखाया गया है कि RCB का फोकस एक बार फिर अपने वही पुराने अंदाज में खेलने पर होगा.
रॉयल चैलजर्स बैंगलोर ने ट्वीट करके लिखा, ‘’आरसीबी एंथम आईपीएल 2021, एक नया सीजन और प्ले बोल्ड की पुरानी इच्छा’’
RCB anthem IPL 2021
“ಬೆಂಗಳೂರು ಲಯನ್ಸ್ ಕೇಳಿ ಇವರ ಘರ್ಜನೆ.” 🎼🤩
A new season, and a renewed will to #PlayBold!#WeAreChallengers #IPL2021 pic.twitter.com/o75RBX4rk5
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) April 9, 2021
आईपीएल 2021 का पहला मैच मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलजर्स बैंगलोर के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. मुंबई इंडियंस की टीम पिछले दो सीजन से लगातार ट्रॉफी जीतने में कामयाब रही है. मुंबई इंडियंस की टीम के कई खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा से भारत की राष्ट्रीय टीम में जगह बनाई है. ऐसे में उन खिलाड़ियों का मनोबल सातवें आसमान पर होगा.
हालांकि रॉयल चैलजर्स बैंगलोर की टीम में इस बार कई स्टार खिलाड़ी मौजूद हैं जोकि अपने दिन पर किसी भी टीम की गेंदबाजी आक्रमण को धराशायी कर सकते हैं. विराट कोहली पर एक बार फिर टीम को खिताब जिताने की बड़ी जिम्मेदारी होगी.
आज होने वाले मुकाबले से पहले विराट कोहली और एबी डिविलियर्स का नेट्स में बल्लेबाजी करते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो अपने मनपसंद शॉट्स खेलते हुए नजर आ रहे हैं. पिछले कई सीजन में जिस तरह से कोहली और एबी डिविलियर्स की जोड़ी ने विपक्षी टीमों को धोया है फैंस को एक बार फिर से दोनों से यही उम्मीद होगी.
विराट कोहली हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ खत्म हुई सीरीज में शानदार फॉर्म में थे. उनके बल्ले से शतक तो नहीं निकला लेकिन उन्होंने जिस अंदाज में टीम की जीत में भूमिका निभाई वो बेहतरीन रही. आईपीएल के 14वें सीजन में एक बार फिर फैंस को कोहली के शतक का इंतजार जरुर होगा.
जानिए कहां देख सकेंगे मैच
MI vs RCB के बीच पहला मैच स्टार स्पोर्टस नेटवर्क पर टेलीकास्ट किया जाएगा. साथ ही इसका लाइव स्ट्रीम आप डिज्नी+ हॉटस्टार पर देख सकते हैं.