बढ़ते तापमान में लस्सी का सेवन आपके स्वास्थ्य को कई मायनों में लाभ पहुंचाता है। केसर बादाम लस्सी बनाकर पीएं। स्वाद से भरपूर यह लस्सी आपको सेहत के भी कई लाभ प्रदान करती है।
केसर बादाम लस्सी बनाने के लिए आप पहले बादाम और पिस्ता को बारीक कतर लें।
लस्सी बनाने के लिए सबसे पहले दही में शक्कर, इलायची पाउडर और पानी मिलाकर हल्का सा ब्लेंड करें।
उसे एक बर्तन में निकाल लें और उसमें बादाम, पिस्ता, केसर और गुलाब जल डाल कर अच्छी तरह से मिला लें।
आपकी केसर बादाम लस्सी तैयार है। सबको पिलाएं और तारीफें बटोरें।
यह भी पढ़ें: