IPL 2021: जसप्रीत बुमराह की पत्नी संजना गणेशन, हनीमून के ठीक बाद आईपीएल से जुड़ीं- अभी कुछ दिन पहले तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और टीवी प्रेजेंटर संजना गणेशन(Sanjana Ganesan) की शादी हुई है। दोनों इस आईपीएल(Ipl) सीजन बहुत व्यस्त रहने वाले हैं। एक तरफ जहां बुमराह मुंबई की टीम के लिए खेलते नजर आएंगे तो वहीं, संजना गणेशन पूरे सीजन प्रेजेंटर की भूमिका निभाने वाली हैं। संजना हनीमून के तुरंत बाद स्टार स्पोर्टस के साथ जुड़ गई हैं।
संजना के फोटो पर बुमराह का कमेंट
कुछ दिन पहले संजना गणेशन (Sanjana Ganesan) ने इंस्टाग्राम फोटो शेयर की थी जिसमें वो समंदर के बीच नजर आ रही हैं, उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘कुछ यादें पूरी जिंदगी जितनी अहम होती हैं।’ इसपर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने कमेंट किया, ‘वाह, जिस शख्स ने ये तस्वीर क्लिक की है वो सचमुच में लाजवाब है।’
ये भी पढ़ें-
बुमराह के इस मस्ती भरे कमेंट पर संजना ने शानदार जवाब दिया था, उन्होंने लिखा, ‘जसप्रीत, यही वजह है कि मैंने उस शख्स से शादी कर ली।’
इस आईपीएल ये दिग्गज खिलाड़ी आएंगे कमेंट्री के दौरान नजर
इस बीच, भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर, गौतम गंभीर और इरफान पठान आईपीएल के 14 वें संस्करण के लिए हिंदी कमेंट्री टीम में शामिल हो गए हैं। वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली उन पांच पैनलिस्टों में शामिल हैं, जो शो डगआउट में नजर आएंगे।
इस आईपीएल टीवी प्रेजेंटर की पूरी लिस्ट
टीवी प्रेजेंटर इस प्रकार हैं: जतिन सप्रू, नेरोली मीडोज, संजना गणेशन, तान्या पुरोहित, अनंत त्यागी, सुरेन सुंदरम, धीरज जुनेजा, भावना बालकृष्णन, नशप्रीत कौर, अनुभव जैन, राधाकृष्णन श्रीनिवासन, मुथुरमन रुथमन, रुथरामन रूथमन रीना डिसूजा, किरण श्रीनिवास, मधु मेलनकॉडी
पहला मैच मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आज शाम खेला जाएगा। जसप्रीत बुमराह इस मैच में एक बार फिर मुंबई के लिए गेंदबाजी करते नजर आएंगे। वहीं, संजना प्रेजेंटर के रूप में नजर आएंगी।