
11:22 AM, 08-Apr-2021
हाईकोर्ट ने चुनाव आयोग और केंद्र को भेजा नोटिस
देश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली हाईकोर्ट ने चुनाव प्रचार के दौरान मास्क पहनना सुनिश्चित करने के अनुरोध संबंधी याचिका पर सुनवाई करते हुए चुनाव आयोग और केंद्र को नोटिस भेजा है।
11:17 AM, 08-Apr-2021
शरद पवार ने एकजुट होने की अपील की
महाराष्ट्र सरकार और केंद्र के बीच ‘वैक्सीन पॉलिटिक्स’ जारी है। इसे लेकर राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख शरद पवार ने कहा कि कोरोना महामारी के इस मुश्किल समय में केंद्र सरकार को राज्य सरकार का सहयोग करना चाहिए। इस संकट से हम सभी को एकजुट होकर लड़ना होगा। राज्य और केंद्र दोनों को साथ आना होगा और महामारी से लड़ने का तरीका खोजना होगा।
Centre is cooperating with State govt in this tough time of pandemic. We all have to come together and fight this menace. State and centre both have to come together and find out a way to fight the pandemic: NCP chief Sharad Pawar. #Maharashtra pic.twitter.com/zP4n0OUtRO
— ANI (@ANI) April 8, 2021
11:16 AM, 08-Apr-2021
कृषि मंत्री तोमर को कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज ली
केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने आरएमएल अस्पताल में पहुंकर आज कोविड वैक्सीन की दूसरी डोल ही। बता दें कि तोमर ने कोविड वैक्सीन की पहली डोज 6 मार्च को ली थी।
Union Agriculture Minister Narendra Singh Tomar takes his second dose of the #COVID19 vaccine at RML Hospital.
He took the first dose on March 6 pic.twitter.com/WWtXQINgSN
— ANI (@ANI) April 8, 2021
10:53 AM, 08-Apr-2021
बिहार: कोरोना के 1,527 नए मरीज मिले
बिहार में कोविड-19 के 1527 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,71,919 हो गई है। बिहार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, पटना जिला में सबसे अधिक 522 मामले आए। राज्य के अन्य सबसे अधिक प्रभावित जिलों में गया में 128, भागलपुर में 78, मुजफ्फरपुर में 74 और जहानाबाद में 68 मामले आए हैं। राज्य में अब तक कुल 2,64,402 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। वर्तमान में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 5,925 है।
10:20 AM, 08-Apr-2021
महाराष्ट्र: पनवेल, सतारा में वैक्सीनेशन थमा, पुणे में 109 सेंटर हुए बंद
देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों के बीच महाराष्ट्र सरकार और केंद्र सरकार के बीच ‘वैक्सीन पॉलिटिक्स’ शुरू हो गई है। एक तरफ महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री का कहना है कि राज्य में कोरोना टीके की किल्लत हो गई है, तो वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने इन आरोपों को बेबुनियाद और बकवास करार दिया है। इस बीच महाराष्ट्र के पनवेल, सतारा में वैक्सीन की कमी का हवाला देते हुए टीकाकरण रोक दिया गया है। वहीं पुणे में टीके की कमी के चलते 109 टीकाकरण केंद्रों को बंद कर दिया गया है।
09:44 AM, 08-Apr-2021
यूपी: प्रयागराज में आज से नाइट कर्फ्यू
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में गुरुवार से नाइट कर्फ्यू लागू हो जाएगा। जिलाधिकारी ने बताया कि रात 10 बजे से सुबह 8 बजे तक कोई भी बगैर जरूरी काम के बाहर नहीं निकल सकेग।
09:32 AM, 08-Apr-2021
एम्स में आज से ओपीडी बंद
देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में वृद्धि को देखते हुए दिल्ली एम्स ने 8 अप्रैल से ओपीडी स्थाई रूप से बंद कर दी है। यानी मरीज अब सीधे चेकअप के लिए नहीं पहुंच सकेंगे।
09:31 AM, 08-Apr-2021
मुंबई में वैक्सीन का संकट गहराया
मुंबई में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच नया संकट सामने आया है। यहां वैक्सीन लगभग खत्म हो चुकी है। मेयर किशोरी पेडणेकर ने कहा कि मुंबई में वैक्सीन का स्टॉक लगभग खत्म होने की कगार पर है। हमने वैक्सीन की सभी डोज सारे सरकारी अस्पतालों को दे दी है। अब हमारे पास सिर्फ एक लाख कोवैक्सिन बची है। इस बारे में हमने स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे जी को भी जानकारी दी है।
09:24 AM, 08-Apr-2021
देश में अब तक 25.26 करोड़ लोगों की जांच हुई
देश में कोरोना की दूसरी लहर का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। इस बीच तेजी से कोविड जांच भी की जा रही है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के मुताबिक, देश में 7 अप्रैल तक 25,26,77,379 नमूनों की कोविड जांच की जा चुकी है, जिनमें से 12,37,781 नमूनों की गुरुवार को जांच की गई है।
25,26,77,379 samples tested for #COVID19, up to 7th April. Of these, 12,37,781 samples were tested yesterday: Indian Council of Medical Research (ICMR) pic.twitter.com/iTwadJGsUD
— ANI (@ANI) April 8, 2021
09:23 AM, 08-Apr-2021
भूटान : 60 फीसदी आबादी का किया टीकाकरण
दुनिया भर में कोरोना के कहर से बचने के लिए कोविड टीकाकरण कर किया जा रहा है। इस बीच भूटान ने रिकॉर्ड समय में 60 फीसदी आबादी का टीकाकरण कर दिया है। भूटान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार शाम को बताया कि देश की 60 फीसदी आबादी को कोविड वैक्सीन की पहली डोज दी जा चुकी है। भूटान में 770,000 में 470,000 लोगों को कोविड टीका लगाया जा चुका है। बता दें कि भूटान ने 27 मार्च से कोरोना के खिलाफ टीकाकरण अभियान शुरू किया था।
09:04 AM, 08-Apr-2021
देश में रिकॉर्ड 1.26 लाख से ज्यादा मरीज मिले
India reports 1,26,789 new #COVID19 cases, 59,258 discharges, and 685 deaths in the last 24 hours, as per the Union Health Ministry
Total cases: 1,29,28,574
Total recoveries: 1,18,51,393
Active cases: 9,10,319
Death toll: 1,66,862Total vaccination: 9,01,98,673 pic.twitter.com/EDiGfB5kA3
— ANI (@ANI) April 8, 2021
09:01 AM, 08-Apr-2021
पीएम मोदी ने ली कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को दिल्ली के एम्स में कोविड-19 टीके की दूसरी खुराक ली। साथ ही पीएम ने कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में टीका लेने के लिए पात्र सभी लोगों से जल्द से जल्द टीका लगवाने की अपील की।प्रधानमंत्री ने एक मार्च को टीके की पहली खुराक ली थी।
08:44 AM, 08-Apr-2021
न्यूजीलैंड ने भारतीय पर्यटकों के आने पर लगाई पाबंदी
भारत में कोरोना संक्रमण के मामलों में वृद्धि को देखते हुए न्यूजीलैंड ने अपने यहां भारतीयों के आने पर प्रतिबंध लगा दिया है। न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न ने भारतीय पर्यटकों के अपने यहां आने पर 11 अप्रैल से 28 अप्रैल तक के लिए अस्थायी रूप से पाबंदी लगा दी है।
New Zealand PM Jacinda Ardern temporarily suspends entry for all travellers from India, including its own citizens, following a high number of positive #COVID19 cases arriving from there. The suspension starts on April 11 and will be in place until April 28: Reuters pic.twitter.com/MCNUdLZTNs
— ANI (@ANI) April 8, 2021
08:31 AM, 08-Apr-2021
कोरोना: बिना मास्क चुनाव प्रचार पर हाईकोर्ट ने आयोग और केंद्र को भेजा नोटिस
देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर अपना कहर बरपा रही है। देश में दैनिक मामलों को लेकर पिछले सभी रिकॉर्ड ध्वस्त होते जा रहे हैं। गुरुवार को रिकॉर्ड 1.26 लाख से भी ज्यादा नए मरीज मिले। महाराष्ट्र, पंजाब, गुजरात, मध्यप्रदेश और दिल्ली में हालात चिंताजनक हैं। कोरोना पर काबू पाने के लिए कई तरह की पाबंदियां लगाई जा रही हैं। पीएम नरेंद्र मोदी आज फिर सभी मुख्यमंत्रियों से कोविड पर चर्चा करेंगें। वहीं भारत में कोरोना संक्रमण के मामलों में वृद्धि को देखते हुए न्यूजीलैंड ने अपने यहां भारतीयों के आने पर प्रतिबंध लगा दिया है। कोरोना से जुड़ी सभी खबरें यहां पढ़ें…