संता का एक पैर ट्रक वाले ने कुचल दिया ,,
बंता – होनी को कौन टाल सकता है जो हुआ उसे भूल जाओ ,,
संता – यार मुझे अभी भी बड़ा डर लग रहा है ,
बंता – क्यों ?
संता – ट्रक के पीछे लिखा था -“फिर मिलेंगे”
🙂 🙂 🙂 🙂 🙂 🙂 🙂 🙂 🙂 🙂 🙂 🙂 🙂
संता (दुखी होकर )- यार मेरी बिल्ली मर गयी ,,
बंता – कैसे ??
संता – मैंने उसे नहला दिया था ,,
बंता – पर नहलाने से कैसे मर गयी ??
संता – अरे यार वो मैंने उसे नहलाने के बाद निचोड़ दिया था
🙂 🙂 🙂 🙂 🙂 🙂 🙂 🙂 🙂 🙂 🙂 🙂 🙂
संता आर्मी में भर्ती हो गया ,
कैप्टन – नौजवान आगे बढ़ो ,
संता आगे नहीं बढ़ा ,,
कैप्टन – तुम आगे क्यों नहीं बढे ?
संता – सर आपने ही तो कहा , 9 जवान आगे बढ़ों ,,
मैं तो दसवें नम्बर पे लगा हूँ
यह भी पढ़ें-