Home / जोक्स / मजेदार जोक्स: आज मैने अपनी wife को किसी अजनबी के साथ देखा

मजेदार जोक्स: आज मैने अपनी wife को किसी अजनबी के साथ देखा

संता- आज मैने अपनी wife को किसी अजनबी के साथ देखा,

वो दोनों movie देखने जा रहे थे..

बंता- ओह!!

तो तुमने उनका पीछा किया??

संता- नहीं यार, मैने वो movie पहले ही देख चुका था..

🙂 🙂 🙂 🙂 🙂 🙂 🙂 🙂 🙂 🙂 🙂 🙂 🙂

संता की नयी नयी पुलिस में भरती हुई..

एक औरत रोती हुई पुलिस स्टेशन आई बोली- साहब,

मेरा पति 1 हफ्ते पहले आलू लेने गया था,

आज तक वापिस नहीं आया..

संता- तो बहन, कुछ और पका लो….

🙂 🙂 🙂 🙂 🙂 🙂 🙂 🙂 🙂 🙂 🙂 🙂 🙂

संता- यार मेरी बीवी पानी से बहुत डरती है..

बंता- अच्छा वो कैसे..

संता-

यार कल जब मैं घर पहुँचा हो देखा

बाथटब में भी सिक्योरिटी गार्ड के साथ बैठी थी..

यह भी पढ़ें-

मजेदार जोक्स: हम कहां जा रहे हैं…?