गोविंदा का कोविड-19 टेस्ट आया नेगेटिव, एक्टर ने स्टाइल के साथ दी ये खबर

Yashi Verma , 08 Apr 2021
Govinda, (Source: Instagram | @govinda_herono1)

कुछ दिनों से बॉलीवुड इंडस्ट्री में कोविड-19 के केसेस बढ़ते ही जा रहे हैं। पिछले कुछ दिनों में आमिर खान, रणबीर कपूर, आर माधवन, कार्तिक आर्यन, विक्की कौशल, अक्षय कुमार कटरीना कैफ, आलिया भट्ट, भूमि पेडनेकर और गोविंदा जैसे एक्टर्स के कोविड-19 पॉज़िटिव होने की खबर आ चुकी है। जिनमे से कुछ रिकवर हो चुके हैं वहीं कुछ रिकवर हो रहे हैं। बात करें गोविंदा की तो कुछ ही पहले उनका कोविड-19 टेस्ट पॉज़िटिव आया था। जिसके बाद उनके सभी फैन्स ये दुआ कर रहे थे के वो जल्दी से ठीक हो जाएं।

और अब लगता है सभी की ये दुआ क़ुबूल हो चुकी है क्योंकि गोविंदा का कोविड टेस्ट पॉज़िटिव आया है। हीरो नंबर 1 ने अपने सोशल मीडिया के ज़रिये इस बात की खुशखबरी दी। गोविंदा ने अपनी स्वैग वाली एंट्री का बूमरैंग शेयर किया और कैप्शन लिखा – ‘अपने आगयेला है। #testednegative’।

यहाँ देखिये-

हम दुआ करते हैं गोविंदा की तरह सभी लोग इस वायरस के लड़कर इसे हरा दें और जल्दी से ये जंग जीत जाएं।

Related Stories

Related Stories

More हिंदी