जूनियर नेशनल बॉयज ग्रीको स्टाइल रेसलिंग: अंकित ने रोमन स्टाइल चैम्पियनशिप में जीता स्वर्ण पदक

चंडीगढ़, सफीदों: नगर के राजकीय पीजी कॉलेज के छात्र ने रोमन स्टाइल चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर महाविद्यालय के साथ-साथ क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उस इस उपलब्धि पर कालेज व परिजनों में खुशी की लहर है। पीजी कॉलेज के कला संकाय के प्रथम वर्ष के छात्र अंकित ने चंडीगढ़ में आयोजित जूनियर नेशनल बॉयज ग्रीको स्टाइल रेसलिंग में भाग लिया था। इस प्रतियोगिता में अंकित ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 60 किलोग्राम भार वर्ग में प्रथम स्थान हासिल करके स्वर्ण पदक अपने नाम किया।

कालेज प्रशासन ने किया अंकित का जोरदार अभिनंदन |

अंकित की इस उपलब्धि पर महाविद्यालय स्टाफ व उसके सहपाठी अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहे है। महाविद्यालय में पहुंचने पर प्राचार्य डा. संदीप कंधवाल ने अंकित कुमार का जोरदार अभिनंदन किया और उसके उज्जवल
भविष्य की कामना की। अपने संबोधन में अंकित कुमार ने इस उपलब्धि का सारा श्रेय अपने कोच, माता-पिता व कालेज स्टाफ को दिया है। उसने कहा कि वह इस खेल में ओर आगे बढ़कर क्षेत्र का नाम देश-विदेश में रोशन करेगा। इस मौके पर प्रमुख रूप से डा. विकास लाठर, डा. जसबीर पूनिया व अशोक संधू मौजूद थे।

Leave a Reply