अमर उजाला नेटवर्क, जौनपुर Published by: गीतार्जुन गौतम Updated Wed, 07 Apr 2021 12:26 AM IST
वैसे तो शादी के लिए खूब मशक्कत करनी पड़ती है। लड़के और लड़की के घरवाले एक-दूसरे के चक्कर लगाते हैं। कई बार मिलते हैं, तब जाकर कहीं बात बनती है। पंचायत चुनाव की बेला में एक ऐसा मामला आया है, जहां बहू लाने के लिए लड़के वाले उतावले हो गए। आरक्षण के गणित में उलझी सीट पर अपना दावा मजबूत करने के लिए बिना किसी मुहूर्त के आनन-फानन सिर्फ शादी रचा ली। अब नई-नवेली दुल्हन ससुराल में आ गई है, उसे चुनावी मैदान में उतार दिया है। परिजन नई नवेली दुल्हन को घर-घर ले जाकर मुंह दिखाई में वोट मांग रहे हैं। मामला जौनपुर जिले के खुटहन ब्लॉक का है। देखें अगली स्लाइड्स।