शरद केलकर अपनी आने वाली फिल्म 'देजा वु' में होंगे सोलो लीड

Yashi Verma , 07 Apr 2021
Sharad Kelkar (Source: Instagram | @sharadkelkar)
Sharad Kelkar (Source: Instagram | @sharadkelkar)

तन्हाजी और लक्ष्मी में अपने अभिनय के लिए तारीफ बटोरने के बाद एक्टर शरद केलकर एक दिलचस्प प्रोजेक्ट में नजर आयेंगे। अभिनेता एक आगामी फिल्म में दिखाई देंगे, जिसका नाम देजा वु है। दिलचस्प बात यह है कि वह फिल्म में सोलो लीड है।

सूत्र का कहना है-

शरद फिल्म में एकमात्र किरदार होंगे और अन्य किरदारों की केवल आवाज होगी। फिल्म एक थिएट्रिकल रिलीज होगी, जो इस साल के अंत तक आने की उम्मीद है।

फिल्म का हिस्सा बनने के बारे में उत्साहित शरद कहते हैं-

मेरी अगली फिल्म, देजा वू, बहुत खास और विशेष है। यह भारतीय सिनेमा के इतिहास में एकमात्र फीचर फिल्म है जिसमें एक ही लोकेशन पर एक ही किरदार के साथ शूट किया है, जबकि बाकी किरदारों के केवल वॉइस ओवर होंगे। फिल्म का निर्देशन अभिजीत वारंग ने किया है, जिनकी पहली फिल्म पिकासो को इस साल राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है । मुझे फिल्म की शूटिंग पसंद आई और यह देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकता कि दर्शकों को यह कैस लगेगा ।

हम तो शरद को इस फ़िल्म में देखने के लिए बहुत एक्साइटेड हैं, आपका क्या कहना है?

Related Stories

Related Stories

More हिंदी