न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई
Published by: देव कश्यप
Updated Wed, 07 Apr 2021 01:22 AM IST
महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख (फाइल फोटो)
– फोटो : ANI
ख़बर सुनें
विस्तार
मुंबई में केंद्रीय जांच एजेंसी के प्रवक्ता आरसी जोशी ने बताया कि जांच टीम ने हाईकोर्ट के आदेश के मुताबिक मंगलवार दोपहर कुछ जरूरी दस्तावेज जुटाए और प्रारंभिक जांच शुरू कर दी।
केंद्रीय जांच एजेंसी की एक टीम मंगलवार दोपहर मुंबई पहुंची और सभी संबंधित दस्तावेज एकत्र किए तथा बॉम्बे उच्च न्यायालय के आदेश के अनुपालन में प्राथमिक जांच शुरू कर दी। सीबीआई के प्रवक्ता आरसी जोशी ने कहा कि ‘सीबीआई ने पांच अप्रैल, 2021 के बॉम्बे उच्च न्यायालय के आदेश के आलोक में प्राथमिक जांच दर्ज की है।’ अधिकारियों ने कहा कि उच्च न्यायालय ने आरोपों की प्राथमिक जांच करने के लिए सोमवार को सीबीआई को 15 दिन का समय दिया था।
बता दें कि मंगलवार को ही अनिल देशमुख के खिलाफ सीबीआई जांच को चुनौती देने के लिए महाराष्ट्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया। परमबीर सिंह की याचिका पर सुनवाई करते हुए बॉम्बे हाईकोर्ट की ओर से सीबीआई को अनिल देशमुख के खिलाफ प्राथमिक जांच करने का आदेश दिया गया था। बॉम्बे हाईकोर्ट ने सीबीआई को आरोपों की जांच के लिए 15 दिनों के भीतर पीई शुरू करने का निर्देश दिया था। अब इसी फैसले को महाराष्ट्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। वहीं खबर यह भी है कि राज्य के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख ने भी व्यक्तिगत तौर पर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।
परमबीर सिंह ने सौ करोड़ वसूली का लगाया था आरोप
मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह की याचिका पर बॉम्बे हाईकोर्ट ने सोमवार को सुनवाई करते हुए अनिल देशमुख के खिलाफ सीबीआई जांच का आदेश जारी किया था। याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने कहा कि गृहमंत्री पर वसूली के आरोप लगाए गए हैं। वह बेहद गंभीर हैं। ऐसे में इसकी जांच सीबीआई से होनी चाहिए।
अनिल देशमुख ने सोमवार को दिया था इस्तीफा
सोमवार को सीबीआई जांच के आदेश के तीन घंटे के भीतर ही अनिल देशमुख ने इस्तीफा दे दिया था। अनिल देशमुख ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को अपना इस्तीफा सौंपा था। उन्होंने कहा था कि वह नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे रहे हैं।
दिलीप वलसे पाटील बने नए गृह मंत्री
अनिल देशमुख के इस्तीफे के बाद एनसीपी नेता दिलीप वलसे पाटील राज्य के नए गृह मंत्री बनाये गए हैं। पाटील वर्तमान में उद्धव ठाकरे सरकार में श्रम और आबकारी मंत्री थे।