पंचकूला, 6 मार्च: नगर निगम पंचकूला द्वारा रेहड़ी फड़ी वालों को विभिन्न सेक्टरों में स्थान प्राप्त कराने की दिशा में पंचकूला के सेक्टर 12 स्थित सामुदायिक केंद्र में ड्रा निकाला गया. ड्रा निकाले जाने वाले कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर निगम के संयुक्त आयुक्त एवं वेंडर कमेटी के चेयरमैन श्री संयम गर्ग ने की. इस संबंध में जानकारी देते हुए नगर निगम पंचकूला के आयुक्त आर.के सिंह ने बताया की विभिन्न सेक्टरों के लिए निगम को 140 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें से 123 पात्र आवेदन पाए गए |
उन्होंने बताया कि सेक्टर 2 के लिए 84 साइट, सेक्टर 4 के लिए 16 साइट, सेक्टर 8 के लिए 55 साइट्स, सेक्टर 11 के लिए 6 साइट, सेक्टर 12 के लिए 28 साइट, सेक्टर 19 के लिए 185 साइट का ड्रा निकाला गया. उन्होंने बताया कि इन कुल 6
सेक्टरों के लिए कुल 374 साइट का ड्रॉ निकाला गया |
उन्होंने बताया कि 123 पत्रों में सेक्टर 2 से 25, सेक्टर 4 से 18, सेक्टर 8 से 13, सेक्टर 11 से 18, सेक्टर 12 से 8 व सेक्टर 19 से 41 पात्र व्यक्ति शामिल है जिनके साइड के ड्रा निकाले गए. उन्होंने कहा कि सेक्टर 12 में निकाले गए इस ड्रा को पूरी पारदर्शिता के साथ वेंडर कमेटी द्वारा निकाला गया है.