IPL 2021: क्या सुरेश रैना एक हफ्ते की ट्रेनिंग में पा लेंगे उनका फॉर्म?

IPL 2021- CSK के सुरेश रैना के सामने सिर्फ छह दिन है जिसके बाद सीएसके बनाम डीसी का पहला मैच होने जा रहा है.. पिछले साल यूएई में ‘व्यक्तिगत कारणों’ का हवाला देकर भारत लौटे रैना आईपीएल 2020 से चूक गए थे । इसके अलावा टीम के बाकी खिलाड़ी, जिसमें  धोनी भी शामिल हैं, के साथ चेन्नई में प्रशिक्षण के लिए 9 मार्च से उपलब्ध नहीं थे । रैना 26 मार्च को मुंबई में सीधे सीएसके में शामिल हुए और और एक सप्ताह तक क्वारेंटाईन में रहे । उन्होंने 2 अप्रैल से प्रशिक्षण शुरू किया और उनके पास 2 घंटे का बल्लेबाजी सत्र है जबकि कप्तान के पास 24 घंटे का प्रशिक्षण सत्र।

नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने वाला, उत्तर प्रदेश का बल्लेबाज सीएसके की बल्लेबाजी की रीढ़ की हड्डी का काम करेगा। एमएस धोनी के लिए उनकी बहुमुखी प्रतिभा महत्वपूर्ण होगी क्योंकि रैना की भूमिका फ्लोटर की होगी। 

रैना 2015-17 को छोड़कर, सीएसके का हिस्सा रहा है और फ्रैंचाइज़ी के तीन बार खिताबी जीत के महत्वपूर्ण हिस्सा रह चुके हैं।

वह रॉयल चैलेंजर बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली के बाद आईपीएल इतिहास में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। 193 खेलों में, इस बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 33.33 की औसत के साथ 5368 रन बनाए हैं ।

IPL 2021: 2017 के बाद से रैना के IPL आँकड़े

Career

193

5368

100*

33.34

137.14

1

38

2019

17

383

59

23.93

121.97

0

3

2018

15

445

75*

37.08

132.44

0

4

2017

14

442

84

40.18

143.97

0

3

उन्होंने आईपीएल 2019 के बाद से इसी साल जनवरी में क्रिकेट खेला है। वे सैयद मुश्ताक अली टी 20 ट्रॉफी के लिए उत्तर प्रदेश टीम का हिस्सा थे, लेकिन अपने अनुकूल प्रदर्शन नहीं कर सके। पांच खेलों में उनका कुल स्कोर 102 था। CSK उनके अनुभव का उपयोग करना चाहेगा और यही कारण है कि पिछले साल के हंगामे के बावजूद उसे IPL 2021 के लिए बरकरार रखा गया था। सीएसके बनाम दिल्ली कैपिटल (डीसी) मैच 10 अप्रैल को शाम 7:30 बजे वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई में खेला जाएगा