Premier League: लीसेस्टर के डिफेंडर कैगलर सोयुन्स्यु कोरोना वायरस पॉजिटिव

Premier League: इंग्लिश प्रीमियर लीग फुटबॉल क्लब लीसेस्टर के डिफेंडर कैगलर सोयुन्स्यु अपने देश तुर्की की ओर से खेलते हुए कोरोना वायरस संक्रमित हो गए हैं।

सोयुन्स्यु फिलहाल तुर्की में ही हैं।

शनिवार को मैनचेस्टर सिटी के खिलाफ टीम की 0-2 की हार के दौरान सोयुन्स्यु की गैरमौजूदगी के बाद लीसेस्टर के मैनेजर ब्रेंडन रोजर्स ने उनके पॉजिटिव नतीजे का खुलासा किया।

रोजर्स ने कहा, ‘‘वह ठीक है और अच्छा महसूस कर रहा है। हम पूरी प्रक्रिया का पालन करेंगे और देखेंगे कि वह कब तक वापसी करता है।’’

विश्व कप क्वालीफायर्स में हिस्सा लेने के बाद से सोयुन्स्यु तुर्की में पृथकवास में हैं। रोजर्स ने कहा कि उनके अगले रविवार को वेस्ट हैम के खिलाफ होने वाले मुकाबले के लिए उपलब्ध रहने की संभावना बेहद कम है।