चोटिल खिलाड़ियों के लिए पंचकूला में स्थापित किया जाएगा एक पुर्नवास केन्द्र (रिहैबीलीटेशन सेंटर): हरियाणा के खेल एवं युवा मामले मंत्री, श्री संदीप सिंह

पंचकूला, 4 अप्रैल: हरियाणा के खेल एवं युवा मामले मंत्री श्री संदीप सिंह ने कहा कि चोटिल खिलाड़ियों के लिए पंचकूला में एक पुर्नवास केन्द्र (रिहैबीलीटेशन सेंटर) स्थापित किया जाएगा ताकि ऐसे खिलाड़ियों को जल्द से जल्द ठीक करके पुनः खेल खेलने के लिए तैयार किया जा सकें। इसके अलावा, खिलाडियों के लिए राज्य का पहला रिकवरी सेंटर भी पंचकूला में बनाया जाएगा।

श्री संदीप सिंह आज यहां सेक्टर 3 स्थित ताऊ देवी लाल खेल स्टेडियम  में 15वीं अश्विनी गुप्ता मैमोरियल जिला बैडमिंटन प्रतियोगिता के समापन अवसर पर उपस्थित खिलाडियों व अन्य लोगों को संबोधित कर रहे थे। गत 2 अप्रैल से 4 अप्रैल तक आयोजित की गई इस प्रतियोगिता के समापन अवसर पर श्री संदीप सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए थे। इस मौके पर उन्होंने अपने स्वैच्छिक कोष से अश्विनी गुप्ता मैमोरियल ट्रस्ट को 11 लाख रूपए की राशि देने की भी घोषणा की।

उन्होंने कहा कि आज इन खिलाड़ियों को खेलता देखकर उन्हें अपने पुराने दिनों की याद आ गई।  उन्होंने  स्वयं 9 साल की आयु में खेलना शुरू किया था। उन्होंने खिलाड़ियों को मंत्र देते हुए कहा कि खेल में स्किल्स का  बहुत महत्त्व होता है और  और खिलाड़ी जितनी कम गलती करेगा  उतनी ही तेजी से अपने खेल में आगे बढ़ेगा। ऐसे ही, उन्होंने युवाओं को नसीहत देते हुए कहा कि आप लोगों को नशे से दूर रहना है और अपने जीवन में एक साकारात्मक लक्ष्य के साथ आगे बढ़ना है।

श्री सिंह ने कहा कि खेल विभाग कोविड-19 के दौरान भी खिलाड़ियों को कोचिंग देने का काम करता रहा है और अब फिजीकल ट्रेनिंग के साथ-साथ खिलाड़ियों को मैंटल-टफनेस के लिए भी तैयार किया जाएगा ताकि  खिलाड़ी किसी भी परिस्थिति में अपने खेल में उत्कृष्ट रहें। उन्होंने कहा कि अश्विनी गुप्ता मैमोरियल ट्रस्ट पिछले 15 साल से जिला स्तर पर यह प्रतियोगिता आयोजित कर रहा है जो सराहनीय कार्य है, लेकिन अब ट्रस्ट को राष्ट्रीय स्तर पर भी इस प्रतियोगिता का आयोजन  करवाना चाहिए।

खेल मंत्री ने एक मांग का जिक्र करते हुए कहा कि जल्द ही हैफेड की बैडमिंटन एकेडमी में कोच की नियुक्ति की जाएगी। इसी प्रकार, खेलो इंडिया खेल की बात करते हुए उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए गर्व की बात है कि पंचकूला में यह राष्ट्रीय स्तर के खेल आयोजित किए जाने हैं इसलिए इन खेलों मेें भाग लेने वाले खिलाड़ियों को अच्छी प्रकार से प्रैक्टिस करनी चाहिए ताकि वे मैडल जीत कर जिला के साथ-साथ अपने प्रदेश व देश का नाम रोशन कर सकें।

श्री सिंह ने उपस्थित खिलाड़ियों व अन्य लोगों से यह भी सांझा किया कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल पंचकूला को स्पोर्टस हब बनाना चाहते हैं।

इससे पूर्व, हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि अश्विनी गुप्ता मैमोरियल ट्रस्ट द्वारा जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के सहयोग से यह प्रतियोगिता पिछले 15 वर्ष से आयोजित की जा रही है । इस मौके उन्होंने खेल मंत्री व भारतीय हाॅकी टीम के पूर्व कप्तान श्री संदीप सिंह का ट्रस्ट, एसोसिएशन और जिलावासियों की ओर से स्वागत भी किया। श्री गुप्ता ने कहा कि उन्होंने खेल मंत्री श्री संदीप सिंह से इस प्रतियोगिता के समापन अवसर पर आने का निवेदन किया था, जिसे इन्होंने सहर्ष स्वीकार कर लिया, जिसके लिए वे इनका धन्यवाद करते हैं।

श्री गुप्ता ने कहा कि अश्विनी गुप्ता मैमोरियल ट्रस्ट द्वारा यह बैडमिंटन प्रतियोगिता हर वर्ष दिवंगत अश्विनी गुप्ता जी की याद में आयोजित की जाती हैं। इसके अलावा, अश्विनी गुप्ता जी की याद में रक्तदान शिविर व जिला कबडडी प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाता हैं। उन्होंने  बताया कि ट्रस्ट द्वारा राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों को 5 लाख रूपए तक के  पुरस्कार देकर भी सम्मानित किया  जाता है।

उन्होंने ट्रस्ट के बारे में ओर जानकारी सांझा करते हुए कहा कि इस ट्रस्ट का गठन करने का उदेश्य बच्चों को ऊर्जावान बनाना है ताकि वे नशे इत्यादि बुरी आदतों से दूर रहें तथा खुली हवा में खेल भी सकें और उनमें देश व प्रदेश के लिए खेलने की भावना भी उत्पन्न हो । उन्होंने कहा कि अश्विनी गुप्ता मैमोरियल ट्रस्ट द्वारा आगामी 1 अक्तूबर से 10 अक्तूबर, 2021 के दौरान बैडमिंटन का नेशनल रैंकिंग टूर्नामेंट अंडर-17 व अंडर-19 भी आयोजित करवाया जाएगा।

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि यह हमारे लिए गर्व की बात है कि आगामी नवंबर माह में खेलो इंडिया गेम्स की मेजबानी पंचकूला को मिली है। इन खेलों के आयोजित होने से पंचकूला में खेलों का इन्फ्रांस्ट्रक्चर मजबूत होगा। उन्होंने खेल मंत्री का आभार प्रकट करते हुए कहा कि खेल मंत्री की अगुवाई में खेलों के लिए सुविधाओं को मुहैया करवाने हेतू विभिन्न कदम उठाए गए हैं। ऐसे ही, पंचकूला के ताऊ देवी लाल स्टेडियम में दो इंडोर स्टेडियम बनने जा रहे है और हाकी का एस्ट्रोट्रफ भी तैयार किया जाएगा। उन्होंने इस प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी और अन्य भाग लेने वाले खिलाडियों से कहा कि आने वाली आगामी प्रतियोगिताओं के लिए वे अच्छी प्रकार से अपनी तैयारी करें ताकि वे अच्छा प्रदर्शन कर सकें।

इस मौके पर खेल मंत्री श्री संदीप सिंह व विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञान चंद गुप्ता ने विजेता खिलाड़ियों को ट्राफी व प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित भी किया।

इस अवसर पर नगर निगम महापौर , कुलभूषण गोयल , एसडीएम पंचकूला रिचा राठी, जिला बेडमिंटन एसोसिएशन के महासचिव जतिंद्र महाजन, स्पोर्ट प्रमोशन सोसायटी के चेयरमैन डीपी सोनी, जिला बीजेपी प्रधान अजय शर्मा, महिला मोर्चा की अध्यक्ष परमजीत कौर, जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद, पार्षद नरेंद्र लुबाना, हरेंद्र मलिक, जय कौशिक , खिलाड़ी , कोच व अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।

Leave a Reply