पंचकूला: एस आई रीटा देवी ने बताया कि 20 मार्च को सेक्टर 20 के गांव फतेहपुर की रहने वाली नाबालिक बच्ची बाजार से कुछ सामान लेकर अपने घर जा रही थी। तभी उसी की कलोनी का रहने वाला संतोष एक दम से नाबालिक बच्ची के पास आता है। और अश्लील वीडियो दिखाने लग जाता है। तभी सहमी बच्ची ने घर आकर अपने माता पिता को सारी बात बताती है। तब बची के माता पिता महिला थाना आकर कंप्लेट देते है।
आरोपी संतोष पहले भी उस नाबालिक बच्ची को कई बार तग कर चुका है। संतोष पेंटर का काम करता है। केस की जांच अधिकारी रीटा देवी ने बताया कि संतोश को आज किया कोर्ट में पेश जहा से आरोपी संतोष को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।