बाजार में बहुत भीड़ थी। तभी एक साहब एक महिला से कहने लेगे
माफ कीजिए मैं कुछ देर आपसे बातें करना चाहता हूं।
महिला: इससे आपको क्या फायदा होगा।
साहब: दरअसल मेरी पत्नी खो गई है वह मुझे आपसे बातें करते हुए देखेगी तो गोली की तरह यहां पहुंच जाएगी।🤣🤣
**************************
भरी दोपहर में गुजरे हम गली से तो…
सुनसान पड़ी थी! हमने भी जोर से आवाज लगा दी टमाटर 5 रूपये किलो।
गली में अभी भी जाम लगा पड़ा है।🤣🤣
*************************
दोस्त- तेरी बीवी ने तुझे घर से क्यों निकाला?
पिंटू- साले तेरे कहने पर उसे चेन गिफ्ट की थी, इसलिए।
दोस्त- चांदी की थी क्या?
पिंटू- नहीं, साईकिल की🤔😃
यह भी पढ़ें: