/ / मजेदार जोक्स : पंडित जी की कथा और पत्नी की बातें एक जैसी होती हैं..

मजेदार जोक्स : पंडित जी की कथा और पत्नी की बातें एक जैसी होती हैं..

पहला पति- पंडित जी की कथा और पत्नी की बातें एक जैसी होती हैं..

दूसरा पति- वो कैसे?

पहला पति- साला समझ में कुछ नहीं आता, फिर भी ध्यान लगाकर सुनना पड़ता है।

************************************

एक बार पहलवान ने फेकू को थप्पड़ मारा।

फेकू ने पूछा- “यह थप्पड़ गुस्से से मारा है या मजाक से?

पहलवान ने कहा- गुस्से से।

फेकू बोला – “फिर ठीक है, क्योंकि ऐसा मजाक मुझे बिलकुल पसंद नहीं है।

***********************************

छोटा बच्चा अपना रिजल्ट लेकर आया और पिता से बोला,
पापा आप बहुत किस्मत वाले हैं…

पिता- कैसे बेटा?

बच्चा- क्योंकि मैं फेल हो गया हूं। अब आपको मेरे लिए नई किताबें नहीं खरीदनी पड़ेगी

यह भी पढ़ें-

मजेदार जोक्स : पति अपनी पत्नी का हाथ अपने हाथ में लिए बाजार में घूम रहा था.