/ / मजेदार जोक्स: रेलवे स्टेशन पर…

मजेदार जोक्स: रेलवे स्टेशन पर…

रेलवे स्टेशन पर…

पप्पू की पत्नीः प्यास लगी है पानी पिला दो..

पप्पूः क्यों ना चिकन बिरयानी खिलाऊं?

पत्नीः बाह, मुंह में पानी आ गया..

पप्पूः बस इसी पानी से प्यास बुझा ले।😂😃😅

*******************************

गर्लफ्रेंड को कितना भी
ठंडा पानी,
नींबू पानी,
सत्तू,
छाछ-दही, लस्सी
पिला दो…

मगर उसके कलेजे को ठंडक शॉपिंग पर जाकर ही मिलेगी…😂😂😜

***************************

एक डॉक्टर ने रिसर्च कर के एक आइसक्रीम का आविष्कार किया

जिसे रोजाना 100 ml खाने के बाद 40 साल की औरत 20 साल की लगेगी…

दोस्त: तब तो खूब बिकती होगी… पूरा मार्किट कवर कर लिया होगा। बहुत डिमांड होगी…?

डाक्टर: भाई बिके तो तब, जब कोई औरत खुद को 40 की समझे…!!!🤣🤣

यह भी पढ़ें-

मजेदार जोक्स : 1 से 10 तक गिनती सुनाओ