IPL 2021, MI vs RCB:- पहले मैच में कौन सी 7 बातें होंगी अहम

IPL 2021-MI vs RCB-पहले मैच में कौन सी 7 बातें होंगी अहम: IPL 2021 सीजन के सबसे पहले मैच से हम सिर्फ सात दिन दूर हैं। शुरुआती भिड़ंत 9 अप्रैल को चेन्नई में पिछले चैंपियन मुंबई इंडियंस (MI) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच होगी। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस की नजर अपने छठे आईपीएल खिताब पर होगी  और साथ ही उनकी इच्छा हैट्रिक लगाने की भी होगी वहीं दूसरी विराट कोहली की आरसीबी को अपने पहले मैच में अच्छी शुरुआत करना होगी।

आईए एक नजर डालते हैं 7 अहम बातों पर

  1. ओपनिंग बल्लेबाज के रूप में विराट कोहली -आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने पुष्टि की है कि वह आईपीएल 2021 में आरसीबी की बल्लेबाजी की शुरुआत करेंगे। वह इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में शानदार फॉर्म में थे। कर्नाटक के बल्लेबाज देवदत्त पड्डिकल कोहली के साथ पारी की शुरुआत करेंगे ।
  1. देवदत्त पड्डिकल का बेहतरीन फॉर्म – देवदत्त पडिक्कल हाल ही में संपन्न विजय हजारे ट्रॉफी 2021 में में दूसरे सबसे ज्यादा रन (737 रन) बनाने वाले खिलाड़ी के रूप में उभरे। उन्होंने कर्नाटक के घरेलू टूर्नामेंट लगातार 4  सैकड़े मारे। विश्व क्रिकेट में केवल दो बल्लेबाजों ने ही लिस्ट-ए क्रिकेट (जिसमें वनडे शामिल है) में लगातार 4 शतक बनाए हैं, इसमें कुमार संगकारा और अल्वारो पीटरसन  शामिल हैं।

2- एबी डीविलियर्स आईपीएल 2021 का तूफान- दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज एबी डीविलियर्स, आईपीएल के उद्घाटन मैच की तरह ही ब्रेंडन मैकुलम की पारी को दोहरा सकते हैं जिसमें सिर्फ 73 गेंदों पर 158 रन बनाए थे जिसमें 13 छक्के शामिल थे।

3- एडम ज़ैम्पा, डी कॉक पहला मैच शायद ही खेलें- आरसीबी के गेंदबाज एडम ज़म्पा शुरुआती मैच में नहीं खेलेंगेगे क्योंकि वह शादी कर रहे हैं।  वहीं क्विंटन डी कॉक इस समय पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीकी टीम का हिस्सा है जो 7 अप्रैल को समाप्त होगा।

4- ग्लेन मैक्सवेल – ऑस्ट्रेलिया के हरफनमौला खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के साथ प्रशंसकों का मनोरंजन कर सकते हैं।

5- जाई रिचर्डसन– IPL 2021 की नीलामी में RCB के सबसे महंगे खिलाड़ी, रिचर्डसन IPL मे डेब्यू के लिए तैयार हैं। वो अपने जबरदस्त स्पैल से MI के दिग्गजों को पछाड़ सकते हैं

5- सिराज, सुंदर और सैनी की तिकड़ी– मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर और नवदीप सैनी आईपीएल 2020 के बाद भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी बन चुके हैं । उनके आरसीबी के खेमे में होने से इस बार टीम की किस्मत भी पलट सकती है

6- अर्जुन तेंदुलकर- भले ही अर्जुन तेंदुलकर आईपीएल 2021 के  शुरुआती मुकाबले में ना खेलें लेकिन सभी की निगाहें उन पर होंगी क्योंकि वह अपना पहला आईपीएल सीजन खेल रहे है।