राखी सावंत ने अपने पति रितेश के बारे में की बात, कहा इस बार वो सबके सामने शादी करेंगे

Yashi Verma , 01 Apr 2021
Rakhi Sawant
Rakhi Sawant

बिगबॉस 14 की एंटरटेनमेंट क्वीन राखी सावंत काफी समय से खबरों में बनी हुई हैं। बिगबॉस के घर में रहते हुए राखी ने हमें एंटरटेन तो किया ही था इसी के साथ उन्होंने अपने और अपने पति रितेश के रिश्ते के कॉम्प्लिकेशन्स पर भी बात की थी। बीबी 14 खत्म होने के बाद भी कईं इंटरव्यूज़ में राखी से उनके पति के बारे में पूछा गया और इसपर उन्होंने यही कहा के उनकी और रितेश की वीडियो कॉल्स पर बात हो रही है। लेकिन हाल ही में उन्होंने एक बड़ा खुलासा किया।

ई-टाइम्स के साथ बातचीत में राखी ने बताया के वो और रितेश एक बार फिर शादी करेंगे और इस बार उनकी शादी सबके सामने होगी।

उन्होंने कहा-

मैं अभी भी रितेश के टच में हूँ। हमारी वीडियो कॉल्स पर बात होती है। वो वीज़ा का कुछ इशू फेस कर रहे हैं और वो पहले कुछ लीगल इशूज़ फिक्स करना चाहते हैं। उन्होंने मुझे कहा है के वो हमारे रिश्ते के बारे में सबके सामने बात करना चाहते हैं। उन्होंने कहा है के वो एक बार फिर मुझसे शादी करना चाहते हैं और इस बार सबके सामने।

तो पढ़ा आपने?

हम सब तो राखी के रितेश से मिलने के लिए बहुत एक्साइटेड हैं, आपका क्या कहना है?

Related Stories

Related Stories

More हिंदी