शादी के बाद पहली रात को पप्पू बहुत कन्फ्यूज था। उसे समझ नहीं आ रहा था कि अपनी पत्नी से क्या बात करे।
आधे घंटे के बाद डर-डर के बोला- आप घर पर बता के तो आई है ना, कि आज रात यहीं रुकने वाली हैं।😂😃😅
*********************************
टीचरः बिजली कहां से आती है?
पप्पू: मामा के यहां से…
टीचरः कैसे?
पप्पू: जब भी बिजली जाती है तब पापा बोलते हैं.. काट दी ‘सालों’ ने…😂😃😅
**********************
पहला दोस्तः बीवी से ज्यादा इज्जत मुझे उसके कपड़े देते हैं…
दूसरा दोस्तः कैसे?
पहला दोस्तः जब भी अलमारी खोलता हूं तो 2-3 तो पैरों पर ही गिर जाते हैं..😂😂😜
यह भी पढ़ें-