टीचर:- अगर एक तरफ पैसा और
दूसरी तरफ दिमाग हो, तो क्या चुनोगे?
स्टूडेंटः पैसा
टीचर:- गलत, मैं दिमाग चुनती
विद्यार्थीः- आप सही कह रही हैं मैडम,
जिसके पास जिस चीज की कमी होती है, वो वही चुनता है… 😂😂😜
**************************
पप्पू: सर लोग हिंदी या इंग्लिश में ही बात करते है। मैथ्स में क्यों नही..?
टीचर: ज्यादा 3-5 न कर, 9-2-11 हो जा, वरना 5-7 खीच के दूंगा,
6 के 36 नज़र आयेंगे और 32 के 32 बहार आ जायेंगे।
पप्पू: सर, हिंदी और इंग्लिश ही ठीक है। मैथ्स वाकई खोफनाक सब्जेक्ट है।🤣🤣
*******************************
टीचर- चंद्रगुप्त मौर्य कौन थे?
स्टूडेंट- वो गणपति बप्पा मोरया के भाई थे..🤣🤣
यह भी पढ़ें-