/ / मजेदार जोक्स: पेपर देते समय एक पंजाबी बच्चा गुमसुम सा था

मजेदार जोक्स: पेपर देते समय एक पंजाबी बच्चा गुमसुम सा था

पेपर देते समय एक पंजाबी बच्चा गुमसुम सा था …

Madam: तुम confused क्यों हो ?
बच्चा : चुप रहा
Madam: क्या तुम पैन भूल गए ?
बच्चा फिर चुप रहा
Madam: क्या रोल नंबर भूल गए ?
बच्चा फिर चुपचाप रहा

Madam: क्या कैल्कुलेटर भूल गये हो ?

Punjabi Kid: ओये चोप्प कर जा माता !! एत्थे मैं पर्चियां गल्त सब्जेक्ट दियां ले आया ते तैनू पेन, पेंसिल दी अग्ग लग्गी ए..😂😃😅

***************************

पति के घर से बाहर निकलते ही पत्नी बोली

भगवान के हाथ जोड़कर घर से निकला करो…सारे काम अच्छे होंगे

पति: मैं नहीं मानता.. शादी वाले दिन भी हाथ जोड़कर ही घर से निकला था।

*************************

पप्पू अपने घर के बाथरूम में बेठा कपड़े धो रहा था
दोस्त बोला यार तुमने तो काम वाली बाई रखी थी

फिर कपड़े तुम क्यों धो रहे हो
पप्पू बोला मेने उसके साथ शादी कर ली यार😂😂😜

यह भि पढ़ें :

मजेदार जोक्स : एक लड़की एक लड़के के साथ बैठी थी