बॉयफ्रेंड: व्हाट्सएप अपडेट कर लो।
गर्लफ्रेंड: कैसे करते हैं?
बॉयफ्रेंड: प्ले स्टोर पर जाओ और वहां से कर लो।
गर्लफ्रेंड: हमारे गांव में प्ले स्टोर नहीं है, जनरल स्टोर है, वहां से कर लूं।😂😃😅
*****************************
सोनू: आपका बेटा बहुत बोलता था, उसका क्या हाल है?’
मोनूः ‘अब ज्यादा नहीं बोलता.’
सोनू: ‘यह चमत्कार कैसे हो गया?’
मोनू: ‘मैंने उसकी शादी कर दी, लड़की जूडो कराटे की एक्सपर्ट है।’😂😃😅
************************************
गर्लफ्रेंड: मेरे पापा ने कहा है कि अगर मैं एग्जाम में फेल हो गई तो मेरी शादी रिक्शावाले से करा देंगे।
पप्पू: अरे वाह! मेरे पापा ने कहा है कि अगर मैं फेल हुआ तो मुझे रिक्शा खरीद देंगे।😂😃😅
यह भी पढ़ें: