/ / मजेदार जोक्स: 15 फलों के नाम बताओ…

मजेदार जोक्स: 15 फलों के नाम बताओ…

टीचरः 15 फलों के नाम बताओ…

सोनूः आम, केला, अमरूद…

टीचरः शाबाश, 12 और फलों के नाम बताओ…

सोनूः एक दर्जन केले…

*****************************

सोनू खाली पेपर को बार-बार चूम रहा था।

मोनू– ये क्या है?

सोनू– लव लेटर है।

मोनू– मगर ये तो खाली है।

सोनू– आज कल बोलचाल बंद है।

*************************

लड़की– लड़के तो नालायक होते हैं

हम लड़कियां पढ़ाकू होती हैं

लड़का– लड़के भी किसी से कम नहीं होते

लड़की– लड़कियां आगे हैं

लड़का– अच्छा एक सवाल का जवाब बता

लड़की– हां पूछो

लड़का– ऐसी क्या चीज है, जो फ्रिज में रखने पर भी गर्म ही रहती है

लड़की– पता नहीं

लड़का– गरम मसाला, देखा हम किसी से कम नहीं…😂😂😜

यह भि पढ़ें :

मजेदार जोक्स : मैं आपकी बेटी से शादी करना चाहता हूं