आमतौर पर महिलाएं अपनी सौंदर्य समस्याओं के लिए कई तरह के प्राॅडक्ट्स इस्तेमाल करती हैं। इससे आपकी परेशानी भले ही हल हो जाती है लेकिन इसमें आपकी काफी सारे पैसे खर्च हो जाते हैं। तो चलिए आज हम आपको आपकी परेशानियों का एक छोटा सा हल बताते हैं।
जी हां, आपकी किचन में रखा टूथपेस्ट इसमें आपकी मदद कर सकता है। आईए जानते हैं कैसे-
नाक पर मौजूद ब्लैकहेड्स हटाने के लिए आप अपनी प्रॉब्लम एरिया पर टूथपेस्ट लगाएं और सूखने पर इसे इयर बड या टूथब्रश की मदद से धीरे-धीरे रगड़ते हुए इसे हटाएं और फिर धो लें।
अगर आपके नाखूनों में पीलेपन की समस्या है तो आप हफ्ते में दो से तीन बार टूथपेस्ट को नाखूनों पर अच्छी तरह लगाकर हल्का रगड़ें। सूखने पर इसे अच्छी तरह ठंडे पानी से धोकर हटा लें।
शाइनी नाखूनों के लिए पहले इन पर वैसलीन लगाएं और फिर टूथपेस्ट लगाकर सॉफ्ट ब्रिसल्स वाले ब्रश से हल्का रगड़ें और फिर धो लें।
कई बार खाना बनाते वक्त या किसी और गर्म चीज़ से आपकी स्किन हल्की जल जाती है। ऐसा होने पर तुरंत अफेक्टेड एरिया पर टूथपेस्ट लगाकर रगड़ें। इससे जलन के साथ आपको किसी तरह के सूजन से भी राहत मिलेगी।
यह भी पढ़ें-