देर रात पतिदेव बेडरूम में लेपटाप पर काम रहा था। वहीं पास ही बेड पर आराम से लेटी हुए पत्नी मोबाइल में बिजी थी।
अचानक पति के मोबाइल पर व्हाटसअप मैसज की रिंग टोन बजी । जो कि फ्रीज़ के ऊपर चार्जिगं पर लगा था। पति घबराकर जल्दी से मोबाइल के पास पहुंचा
जब उसके मोबाइल चेक किया तो उस पर पत्नी का मैसेज आया था।
आते हुए फ्रिज मे से पानी की बोतल उठाते लाना😂😃😅
***************************
जमीनदार अपने रिश्तेदार के सामने बड़ाई करते हुआ कहता है।
जब मैं सुबह-सुबह कार में अपनी ज़मीन देखने के लिए जाता हूँ तो शाम तक भी पूरी ज़मीन नही देख पाता।
रिश्तेदारः आप बिलकुल ठीक कहते हो, 3 साल पहले हमारे पास भी ऐसी एक खटारा कार होती थी, जो हमने बड़ी मुश्किल से बेची।😂😂😜
**************************
एक प्रश्न : पत्नी क्या है ?
उत्तर : पत्नी उस शक्ति का नाम है जिसके घूरने भर से देखने पर टिंडे की सब्ज़ी में पनीर का स्वाद आने लगता है।😂😃😅
यह भी पढ़ें: