लड़की (एटीएम के बाहर) – मुझे अपना बैलेंस चेक करना है,
आप मेरी मदद करो… प्लीज…
लड़के ने पीछे से जोर की लात मारी,
लड़की मुंह के बल गिरी…
लड़की अपने 2 टूटे दांतों के साथ खड़ी होती है…
लड़का – बैलेंस तो बहुत खराब है तुम्हारा…😂😃😅
**************************************
मरीज (डॉक्टर से) – अब मैं आपकी दवाओं से बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं…
बस थोड़ी सांस की तकलीफ है….
डॉक्टर – तो ठीक है…
आप कहते हो तो उसे भी रोकने के लिए दवाई दे देता हूं…!
दो लड़कियां बस में सीट के लिये लड़ रही थीं,
कंडक्टर – अरे क्यों लड़ रही हो?
जो उम्र में सबसे बड़ी हो वो बैठ जाये
फिर क्या,
पूरे रास्ते दोनों खड़ी ही रहीं…🤣🤣
यह भी पढ़ें: