पप्पू और फेकू एक दिन एक बुजुर्ग व्यक्ति की मृत्यु होने के बाद शोक सभा में गए।
शोक सभा में जाने के बाद वहां एक लड़की पप्पू के पास आई और उसे गले लगा कर रोने लगी।
इस घटना को कुछ देर तक फेकू देखता रहा
फिर बाद में लड़की को इशारे से पास बुला कर बोला- वो बुजुर्ग व्यक्ति रिश्ते में मेरे भी वही लगते थे जो को पप्पू के लगते थे।😂😂😜
***********************
पति अपनी पत्नी से- मेरी शर्ट को उल्टी करके प्रेस करना।
पत्नी- ठीक है
कुछ देर बाद
पति- मेरी शर्ट को प्रेस कर दिया क्या?
पत्नी- नहीं अभी नहीं..
पति- क्यों?
पत्नी- अभी मुझे उल्टी ही नहीं आ रही तो उल्टी करके कैसे प्रेस करूं।🤣🤣
पति बेहोश
**************************
एक बार एक शादीशुदा कपल पलटू के यहां मेहमान बनकर आया …
पलटू और उसकी बीवी ने बढ-चढकर उनका स्वागत किया। चार-पांच दिन बाद वे चले गए।
बीवी ने पलटू से पूछा – क्यों जी, वे तुम्हारे कौन से रिश्तेदार थे?
इतना सुनते ही पलटू बेहोश हो गया…
होश में आने पर बोला- मैं तो समझ रहा था कि वे तुम्हारे रिश्तेदार हैं…😂😂😜
यह भि पढ़ें :