/ / मजेदार जोक्स : काल कितने प्रकार के होते है

मजेदार जोक्स : काल कितने प्रकार के होते है

संता देर से घर गया तो पिताजी ने पूछा- कहां पर थे?
संता ने कहा- मित्र के घर पर था।
पिताजी ने मेरे ही सामने 10 मित्रों को फोन किया।
4 ने कहा- हां यहीं पर है।

2 ने कहा- अभी निकला है।
3 ने कहा- यहीं है काका पढ़ रहा है, फोन दूं क्या?

1 ने तो हद कर दी, कहा- बो‍लिए पिताजी क्या हुआ?

*****************************

अध्यापक (संता से)- बताओ! काल कितने प्रकार के होते है।

संता- काल 3 प्रकार के होते है।

अध्यापक- ओके, अब बताओ 3 प्रकार के काल कौन से है।

संता ने जवाब दिया- जी, डायल काल, मिस काल और रिसीव काल

**********************************

एक बार संता कमर में रस्सी बांधे पहाड़ पर चढ़ने की कोशिश कर रहा था।

तभी उसने गाइड से पूछा- अगर रस्सी टूट गई तो क्या होगा?

गाइड ने बेफिक्र होकर जवाब दिया – आप फिक्र ना करें, हमारे पास रस्सियों की कमी नहीं है।

यह भी पढ़ें:

मजेदार जोक्स: मुझे अपना बैलेंस चेक करना है