AMN
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने राष्ट्रीय राजधानी में कोविड के मद्देनजर लॉकडाउन की संभावना से इन्कार करते हुए कहा है कि लॉकडाउन इस समस्या का समाधान नहीं है।
आज नई दिल्ली में एक संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा कि पहला लॉकडाउन विशेषज्ञों की सलाह के बाद लगाया गया था लेकिन इससे संक्रमण पूरी तरह से नहीं रूका।
श्री जैन ने कहा कि पहले कम मामले थे लेकिन अब यह बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली में जांच की संख्या में वृद्धि हुई है और हर दिन 85 से 90 हजार नमूनों की जांच की जा रही है।
उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार प्रभावित व्यक्ति के सम्पर्कों की पहचान और उसे अलग रखने पर ध्यान दे रही है। स्वास्थ्य मंत्री ने आश्वस्त किया कि कोविड रोगियों के लिए पर्याप्त बिस्तर उपलब्ध हैं।
श्री जैन ने कहा कि अगर भविष्य में जरूरत पड़ी तो बिस्तरों की संख्या बढ़ाई जाएगी। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में कोविड के पर्याप्त टीके उपलब्ध हैं।