/ / आये हम आपको बताते हैं कैसी गलती अक्सर हो जाती हैं नहाते समय

आये हम आपको बताते हैं कैसी गलती अक्सर हो जाती हैं नहाते समय

कई लोग नहाने के इतने शौकीन होते हैं की दिन में दो से तीन बार नहा लेते हैं. नहाना अच्छी बात भी हैं लेकिन कई बार नहाते समय हम बहुत सारी ऐसी गलती करते हैं जिसका हमें अंदाज़ा तक नहीं रहता हैं. आईये हम आपको बताते हैं कैसी गलती अक्सर हो जाती हैं.

नहाने के बाद अक्सर गीले बालो को तौलिया में लपेट लेते है, जबकि हमे ऐसा नहीं करना चाहिए। गीले बालों में तौलिया लपेटने से बाल कमजोर हो जाते हैं। कमजोर बाल आसानी से टूटने लगते हैं।

नहाने के बाद लूफे को अक्सर लोग गीला ही छोड़ देते हैं। इससे बैक्टिरियल इंफेक्शन होने के आसार बढ़ जाते हैं। गीले लूफे में बैक्टिरिया आसानी से पैदा हो जाते हैं।

वर्किंग वीमेन बालो को रोज रोज शैम्पू करती है। रोज शैंपू करने से आपके बालों की जड़ें कमजोर हो जाती हैं। बाल कमज़ोर हो जाते है और चमक खोने लगते है।

यह भी पढ़ें-

आंखों के हिसाब से खरीदें मस्कारा, इन बातों का रखें खास ध्यान